उत्तराखण्ड निवेश उत्सव 2025 के अंतर्गत ₹1 लाख करोड़ से अधिक के निवेश की ग्राउंडिंग सेरेमनी का सफल आयोजन – Vistrit News

उत्तराखण्ड निवेश उत्सव 2025 के अंतर्गत ₹1 लाख करोड़ से अधिक के निवेश की ग्राउंडिंग सेरेमनी का सफल आयोजन

देहरादून ब्यूरो-आज रुद्रपुर में आदरणीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री Amit Shah जी की गरिमामयी उपस्थिति में उत्तराखंड औद्योगिक क्रांति 2.0 की दिशा में एक ऐतिहासिक पड़ाव पार करते हुए, उत्तराखण्ड निवेश उत्सव 2025 के अंतर्गत ₹1 लाख करोड़ से अधिक के निवेश की ग्राउंडिंग सेरेमनी का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर राज्य के सम्रग विकास को गति देने के उद्देश्य से ₹1342 करोड़ लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के दूरदर्शी नेतृत्व में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के दौरान जो संकल्प लिया गया था, वह आज उत्तराखण्ड को औद्योगिक निवेश के राष्ट्रीय मानचित्र पर मजबूती से स्थापित कर रहा है।
यह निवेश सिर्फ पूंजी का प्रवाह नहीं बल्कि यह उत्तराखण्ड के नौजवानों की आकांक्षाओं में, राज्य के भविष्य में और देवभूमि की सामूहिक क्षमता में किया गया विश्वास है। इस व्यापक निवेश से हज़ारों युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होने के साथ ही राज्य औद्योगिक, आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से एक नई ऊंचाई की ओर अग्रसर होगा।

कार्यक्रम में योग गुरु Swami Ramdev जी, माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री श्री Ajay Tamta जी, माननीय सांसद श्री Ajay Bhatt जी, माननीय राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री Mahendra Bhatt जी, माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती Ritu Khanduri जी, सम्मानित मंत्रीगण, विधायकगण समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *